कहते हैं ना जब किसी भी कस्बों में जितनी बेहतर आधारभूत संरचना होती है उतनी ही ज्यादा उस क्षेत्र और उस कस्बे का विकास मुमकिन हो पाता है कुछ ऐसा ही दरभंगा के साथ होने वाला है दरअसल दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने के बाद उद्योगपतियों और व्यवसाय में खुशी की लहर अभी फिलहाल देखी जा रही है हवाई सेवा शुरू होने से उद्योगपतियों के लिए दरभंगा का सफर आसान हुआ है जिस वजह से दरभंगा में अब काफी कंपनियां निवेश करने का भी मन बनाने लगी है दर्शन मुंबई की चर्चित भवन निर्माण कंपनी एवी ग्रुप कि निर्देशक दिनेश अमित मिश्रा रविवार को दरभंगा पहुंचे तो हवाई यात्रा पर खुलकर बोले कहा कि दरभंगा मेरी मातृभूमि है इसके प्रति प्यार होना लाजमी है लेकिन अब जबकि यहां से हवाई सेवा शुरू हो ही गई है तो अब मैं अपने व्यवसाय का विस्तार यहां भी करूंगा।
आपको बता दूं कि मुंबई की चर्चित भवन निर्माण कंपनी एबी ग्रुप के निदेशक अमित मिश्रा ने कहा है कि दरभंगा में भी रो हाउस बंगलो और फ्लैट निर्माण करने का फैसला लिया है उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट के पास ही एक अत्याधुनिक और आलीशान सभी सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण की योजना बना रहे हैं आपको बता दूं कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार मिथिला वासी और उत्तर बिहार के लोग काफी दिनों से कर रहे थे और यह रविवार से शुरू भी हो चुका है।